शिवपुरी।आज अग्रसेन विकास परिषद के सदस्यों ने शिवपुरी में लुधावली क्षेत्र में स्थित गौशाला में जा कर गौसेवा का कार्य किया।जिसमें सदस्यों ने...
शिवपुरी।आज अग्रसेन विकास परिषद के सदस्यों ने शिवपुरी में लुधावली क्षेत्र में स्थित गौशाला में जा कर गौसेवा का कार्य किया।जिसमें सदस्यों ने वहाँ मोजूद गायों को चारा खिलाया गायों को दुलार किया साथ ही अनेक सेवा कार्य किए। अग्रसेन विकास परिषद की अध्यक्ष दीपा देवेंद्र बंसल ने बताया कि जब भी हम कोई अच्छा कार्य करते है तो बहुत ही आनंद आता है।आज हम लोग गौशाला गए थे अनेक प्रकार के सेवा कार्य किए बहुत ही आनंद आया हम आगे भी ऐसे ही सेवा कार्य लगातार करते रहेंगे।आज हमारे साथ मेरा बृक्ष मेरी धरोहर के सदस्य भी मोजूद थे।
इस सेवा कार्य में हमारे साथ हमारी समिति की जिला महामंत्री
संगीता रजनीश जैन,जिला उपाध्यक्ष रेणु राजेश जैन,जिला विशिष्ट उपाध्यक्ष अंजु मित्तल,संगीता बंसल,अंशिता अंशु अग्रवाल,सुरभि अग्रवाल,रानी विजय मंगल,सपना रितेश गोयल,उर्मिला अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे ओर देवेंद्र बंसल,मणिका शर्मा,सुनील शुक्ला,विकास
दंडोतिया,सुनील नगेले,सोहेल खान,मोहम्मद दारा खान,शोर्य बंसल,शुभाम
आदि सदस्य उपस्थित रहे।
COMMENTS