शिवपुरी। खबर कोतवाली क्षेत्र गुना बाइपास से आ रही है जहां लुधावली में रहने वाला युवक INSTAGRAM पर रील्स बनाने का शौंकीन है।आज दा...
शिवपुरी। खबर कोतवाली क्षेत्र गुना बाइपास से आ रही है जहां लुधावली में रहने वाला युवक INSTAGRAM पर रील्स बनाने का शौंकीन है।आज दारू के नशे में गुना बाइपास पहुँच कर बीच रोड पर अपनी स्कूटी लगा कर रील्स बनाने लगा जिससे वहाँ पर जाम लग गया वहाँ मोजूद लोगों में से किसी ने उसका विडियो बना कर कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे को भेज दिया।कोतवाली प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अपनी टीम को भेज उसे गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया। केस दर्ज कर उक्त व्यक्ति का जुलूस निकाल कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उस व्यक्ति को जेल भेज दिया गया।
कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे से इस विषय पर चर्चा की तो उन्होने बताया कि उक्त युवक का नाम अशोक राठौर है जो कि लुधावली का रहने वाला है।यह व्यक्ति रील बनाने के साथ साथ शराब पीने का भी शौकीन है।आज शराब के नशे में रील बनाने के लिए गुना बायपास पर बीच रोड पर अपनी स्कूटी लगा कर ट्रेफिक जाम व शांति भंग करने का प्रयास किया गया।पुलिस द्वारा अशोक राठौर पर मामला दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया।जहां से उसे जेल भेज दिया।
COMMENTS