मध्यप्रदेश। काँग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व मध्यप्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी द्वारा मध्यप्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव जी को एक प...
मध्यप्रदेश। काँग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व मध्यप्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी द्वारा मध्यप्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव जी को एक पत्र लिखा जिसमें कमलनाथ जी द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के बारे में बताते हुए लिखा कि संयुक्त राष्ट्र संघ के आह्वान पर सम्पूर्ण विश्व दिनांक 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाता है।आदिवासी वर्ग के मूलभूत अधिकारों को बड़वा देने,आदिवासी समाज कि उपलब्धियां एवं उनके योगदान को स्वीकार करने,आदिवासी संस्कृति के उन्नयन एवं उसे विश्व के समक्ष लाने के उद्देश्य से इस दिवस को उत्साहपूर्वक मनाया जाता है। दिनांक 09 अगस्त को सम्पूर्ण विश्व में आदिवासी समुदाय एवं संगठनों द्वारा विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जाते है,जिसमें संस्कृतिक,शेक्षणिक व अन्य आयोजन सम्मिलित है।मध्यप्रदेश सरकार ने वर्ष 2019 में विश्व आदिवासी दिवस को भव्यता एवं समारोहपूर्वक मनाया था तथा इस दिवस पर प्रदेश में मेरे द्वारा सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया था ताकि सभी वर्गों के लोग आदिवासी दिवस के आयोजनों में सम्मलित हो सकें ओर इस दिवस को मनाने के उद्देश्य को पूर्ण करने में सहभागी बने। किन्तु मध्यप्रदेश सरकार द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के अवकाश को समाप्त कर दिया गया,जिससे आदिवासी समाज में रोष व्याप्त है।
मध्यप्रदेश में आदिवासी दिवस पर समारोह/कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रत्येक विकास खंड हेतु एक निश्चित राशि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दिये जाने एवं इस दिवस पर सार्वजनिक अवकाश कि मांग भी हो रही है । प्रदेश के आदिवासी वर्ग की भावनाओं को द्र्ष्टिगत रखते हुए सार्वजनिक अवकाश की मांग पर भी विचार किया जाना चाहिए।
मेरे मतानुसार अनुरोध है कि आदिवासी वर्गों की परम्पराओं के
प्रति सहिष्णुता एवं सम्मान की दृष्टि से 09 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाना
चाहिए।
COMMENTS