शिवपुरी ।पेड़ों की जरूरत को देखते हुए कई समाज सेवी संस्थाएं पेड़ लगाने आगे बड़ रही हैं।साथ ही उन पेड़ों की देखभाल का भी जिम्मा ले रही हैं क्यू...
शिवपुरी।पेड़ों की जरूरत को देखते हुए कई समाज सेवी संस्थाएं पेड़ लगाने आगे बड़ रही हैं।साथ ही उन पेड़ों की देखभाल का भी जिम्मा ले रही हैं क्यूकी बारिश के समय में हम जितना पेड़ लगाएंगे आने वाले समय में हमें उतना ही लाभ होगा।
आज थीम रोड पर स्थित मिलन मोटर्स द्वारा थीम रोड पर अलग अलग तरह के लगभग 11 पोधों का पौधारोपण किया साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए लोहे की जालियाँ भी लगाई गयी ओर संकल्प भी लिया की इन पेड़ों की देखभाल ओर सुरक्षा हम करेंगे।इस सेवा कार्य में शिवपुरी पंजाबी परिषद समिति के वरिष्ठ पधाधिकारी श्री मिलाप चंद वीरमनी जी,रवि वीरमनी,पवन वीरमनी,नंदू प्रजापति,सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।
COMMENTS