शिवपुरी Ӏ शहर में पहली बार माँ चिंतपूर्णी खाटू श्याम जी मंदिर के भक्तों द्वारा बड़े ही धूम धाम से शहर में खाटू श्याम जी की शोभा यात्रा निकल...
शिवपुरी Ӏ शहर में पहली बार माँ चिंतपूर्णी खाटू श्याम जी मंदिर के भक्तों द्वारा बड़े ही धूम धाम से शहर में खाटू श्याम जी की शोभा यात्रा निकली जिसमें हजारों की संख्या में श्याम भक्तों ने हिस्सा लिया Ӏयह शोभा यात्रा राज राजेश्वरी मंदिर से प्रारंभ हो कर अस्पताल चौराहा ,कोर्ट रोड,दुर्गा टाकिज से माधव चौक हो कर गुरुद्वारा चौक से सीधे माँ चिंतपूर्णी खाटू श्याम जी मंदिर गुना बाईपास पहुंची Ӏ रस्ते में जगह जगह श्याम भक्तों द्वारा विभिन तरीकों से शोभा यात्रा का स्वागत किया गया साथ ही रस्ते में जगह जगह रुक कर रंगारंग अतिशवाजी भी जलाई गयी साथ ही दरबार में सैकड़ों की संख्या में श्याम भक्तों द्वारा निशान (ध्वज) अर्पण किए गएӀ शोभा यात्रा समाप्ति के बाद मंदिर में महा आरती का आयोजन किया गया जिसमें प्रधुमन सिंह तोमर प्रभारी मंत्री शिवपुरी , नेहा यादव जिला पंचायत अध्यक्ष,गायत्री शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष शिवपुरी,सक्षम जैन व् अन्य श्याम भक्त मौजूद रहे Ӏ साथ ही मंदिर में रात्रि में श्याम बाबा का संकीर्तन (भव्य जागरण ) भी हुआ और इत्र वर्षा हुई जोत दर्शन हुए एवं अंत में प्रशाद वितरण भी किया गया Ӏ
नोट – मंदिर के पुजारी श्री रामस्वरूप महाराज जी व माँ चिंतपूर्णी खाटू श्याम जी मंदिर के अध्यक्ष प्रशांत महाराज जी द्वारा सभी से विशेष आग्रह किया गया है कि प्रत्येक एकादशी के दिन मंदिर में रात्रि 7 बजे से भव्य संकीर्तन व महाआरती का आयोजन किया जाता है सभी लोग पधारने का कष्ट करें Ӏ


COMMENTS