शिवपुरी। सिख संगत द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया सिख समाज के संस्थापक प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी का 556 वां प्रकाश पर्व मनाया जिसम...
शिवपुरी। सिख संगत द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया सिख समाज के संस्थापक प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी का 556 वां प्रकाश पर्व मनाया जिसमें बुधवार की सुबह से श्रद्धालुओं का दर्शन करने आना शुरू हो गया।3 नवंबर सुबह 8:30 बजे श्री अखंड पाठ साहिब जी की अरम्भ्ता से प्रकाश पर्व कि शुरुआत हुई कार्यकम के दौरान 4 नवम्बर कि शाम 7 बजे से हजुरी रागी जत्था भाई सोहन सिंह जी द्वारा कीर्तन किया गया इनके उपरांत रात्रि 8 बजे से कथा वाचक भाई जसविंदर सिंह सहूर,गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब श्री अमृतसर वालों ने सिख इतिहास पर आधारित कथा से संगत को निहाल किया।
अगले दिन सुबह 9 बजे श्री अखंड पाठ साहिब जी की सम्पूर्णता हुई जिसके बाद गुरुद्वारा शिवपुरी में कीर्तन दरबार सजाये गये कथा वाचक द्वारा कथा सुनाई साथ गुरु का लंगर भी चलता रहा जिसे सभी द्वारा से श्रद्धा से ग्रहण किया।दोपहर 3 बजे गुरुद्वारा शिवपुरी से नगर कीर्तन आरम्भ हुआ जिसमें पंजाब से गतका टीम शहीद गुरु तेग बहादुर जत्था अखाड़ा अमृतसर एवं मिलिट्री और वेगपाइपर बेंड श्री अमृतसर द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया गया।
नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब से प्रारम्भ हो कर मुख्य मार्गों से निकला शहर कि संगत द्वारा जगह जगह नगर कीर्तन का स्वागत किया इस स्वागत में कस्टम गेट पर स्व श्री संदीप श्रीवास्तव (ओजस्व कंप्यूटर) वालों की याद में प्रशादी वितरण की गयी।
इसी क्रम में आपसी भाई चारे की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम समाज द्वारा ए बी रोड पर नगर कीर्तन का स्वागत किया गया जिसमे मुस्लिम समाज द्वारा पंज प्यारों को शाल भेंट की गयी।
नगर कीर्तन के वापस पहुँचने पर माधव चौक से गुरूद्वारे तक रंगा रंग आतिशबाजी का भी कार्यक्रम किया गया जिसमें तरह तरह कि आतिशबाजी जलाई गयी अंत में गुरूद्वारे पर हर साल की तरह आतिशबाज द्वारा श्री गुरु नानक देव जी का चित्र आतिशबाजी दरवार खोला गया।
से गतका टीम शहीद गुरु तेग बहादुर जत्था अखाड़ा अमृतसर द्वारा तलवारबाजी, लाठी चालन, आंखों में नमक भरने के बाद पट्टी बांधकर मटके फोड़ने,मुंह से आग निकालना,काँटों पर लेट कर पेट पर बर्फ रख कर फोड़ना,शरीर के ऊपर मोटरसाइकल चढ़ाना आदि हैरतअंगेज कारनामे दिखाए जिन्हें देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए।
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान सबसे खास बात यह रही कि सिख समाज ने नगर कीर्तन के दौरान सड़क पर फैली हुई गंदगी को हाल की हाल साफ कर दिया। इसके लिए एक जत्था नगर कीर्तन के पीछे-पीछे अलग से चल रहा था।
इस जत्थे में शामिल महिला, पुरुष ने नगर कीर्तन के स्वागत के दौरान फैले कचरे को झाड़ू लगाकर साफ किया, इस कचरे को पॉलीथिन आदि में भरा और इसे नगर पालिका के कचरा कलेक्शन वाहनों में डाल दिया।सिख समाज के इस काम से शहर के लोग काफी प्रभावित नजर आए। कई लोग आपस में यह बात करते हुए भी सुने गए कि शहर में आए दिन रैली, शोभायात्रा, भंडारे करने वाले लोगों को इनसे सीख लेना चाहिए।
इसी के साथ श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में किरण फाउंडेशन शिवपुरी द्वारा गुरुद्वारा शिवपुरी में रक्त्दान शिविर भी लगाया गया जिसमें 42 रक्तदाताओं ने रक्त दे कर कार्यक्रम को सफल बनाया।इस रक्तदान शिविर में माधव न्यूज़ के संपादक ने भी रक्तदान किया गया जिसके लिए संस्था के अध्यक्ष श्री यशवंत गुप्ता एवं सचिव सुश्री सोम्या गुप्ता ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।












COMMENTS