शिवपुरी । श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के गुना शिवपुरी सांसद चुनाव जीतने के बाद आज पहला नगर आगमन है जिसमें एक रोड शो प्रस्तावित हुआ ह...
शिवपुरी। श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के गुना शिवपुरी सांसद चुनाव जीतने के बाद आज पहला नगर आगमन है जिसमें एक रोड शो प्रस्तावित हुआ है।रोड शो को देखते हुए शिवपुरी यातायात पुलिस द्वारा आज दोपहर 02:00 बजे से कुछ स्थानों का रोड डाइवर्सन किया है।
रोड डाइवर्सन सूची कुछ इस प्रकार है-
1. झाँसी तिराहा से माधव चौक की ओर आने वाले वाहन काली माता मंदिर,सुभाष चौक,नीलगर चौराहा,विष्णु मंदिर,धर्मवीर घाटी होते हुए परशुराम चौराहे की तरफ डाइवर्ट रहेंगे।
2. झाँसी तिराहा से गुना नाका की ओर जाने वाले वाहन आइ टी आई तिराहा होते हुए गुना नाका की ओर डाइवर्ट रहेंगे।
3. गुना नाका से शहर में प्रवेश करने वाले वाहन फ़तेहपुर चौराहा होते हुए पोहरी चौक से शहर में प्रवेश करेंगे।
4. एम एक चौराहा व अग्रसेन तिराहा से गुरुद्वारा चौराहा आने वाला ट्रेफिक अस्पताल चौराहा की तरफ डाइवर्ट रहेगा।
5. अस्पताल चौरहा से माधव चौक की तरफ जाने वाला ट्रेफिक रोटरी चौरहा एवं कस्टम गेट की तरफ डाइवर्ट रहेगा।
6. ग्वालियर नाका से माधव चौक की तरफ आने वाले वाहन सिर्फ लक्ष्मीनिवास तक आ सकेंगे,यहाँ से उक्त वाहनों को हंस बिल्डिंग अनाज मंडी की तरफ डाइवर्ट किया जाएगा।
7. पोहरी बस स्टैंड से झाँसी गुना ग्वालियर जाने वाली समस्त प्रकार की बसें सिंह निवास पुल से जाएंगी।
COMMENTS