शिवपुरी ।कल राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा शिवपुरी में 23 जून को ओएमआर शीट पर आधारित विधि से दो क्रम में होगी जिसमें एक क्रम सुबह 10 बज...
शिवपुरी।कल राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा शिवपुरी में 23 जून को ओएमआर शीट पर आधारित विधि से दो क्रम में होगी जिसमें एक क्रम सुबह 10 बजे से 12 बजे तक रहेगा और दूसरा क्रम दोपहर 2:15 से 4:15 तक पाँच परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।यदि किसी परीक्षार्थी को किसी प्रकार की समस्या आती है तो परीक्षार्थी इसकी सूचना परीक्षा नियंत्रण कक्ष के इन नंबरों पर सम्पर्क कर सकते है - 9425748281 तथा 8770461519 पर अथवा उमेश कौरव डिप्टी कलेक्टर शिवपुरी एवं परीक्षा प्रभारी 8770959353 पर फोन करके संपर्क कर सकते है ।
परीक्षा के दौरान इन चीज़ों का रहेगा पूर्णतः
प्रतिबंध-
कफलीफ,चश्मा,जूते-मोज़े,हाथ के बेंड,इलेक्ट्रिक डिवाइस जैसे मोबाइल,कैलकुलेटर,पढ़ने की सामग्री आदि।परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी को मुँह ढक कर आना पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध रहेगा इसके अलावा बालों में बांधने का क्लचर,हाथ घड़ी,कमर में पहनने वाले बेल्ट,धुप में पहने वाले चश्मे,पर्स,टोपी अदि वर्जित रहेंगे।इसके अलावा सिर,नाक,गला,हाथ पैर कमर आदि में पहनने वाले सभी प्रकार के आभूषण एवं हाथ में बंधे धागे,रक्षा सूत्र का परिक्षण किया जायेगा।
क्या ले जा सकते है परीक्षार्थी-
आयोग
द्वारा जो मूल प्रवेश पत्र जारी किया होगा उसी से परीक्षार्थी की प्रवेश दिया
जायेगा,सभी परीक्षार्थियों को काली सियाही वाले पेन
लाने की अनुमति होगी।अगर किसी आवेदक के ऑनलाइन प्रवेश पत्र पर फोटो तथा हस्ताक्षर
स्पष्ट नहीं है या अनुबंध है तो इस दशा में परीक्षार्थी को अपने प्रवेश पत्र पर
फोटो के स्थान पर अपना फोटो लगाना है साथ ही हस्ताक्षर के स्थान पर अपना हस्ताक्षर
करना है है और फोटो को राजपत्रिक अधिकारी से प्रमाणित कराना होगा।इसके अलावा सभी
परीक्षार्थी अपनी फोटो की एक प्रति अपने साथ ले कर आये जिसके पीछे अपना नाम आवेदक
क्रमांक एवं अनुक्रमांक अंकित हो और परीक्षार्थी को अपने साथ आवेदन पत्र की रसीद की प्रति साथ लाना
होगी,जिन परीक्षार्थियों के पास प्रवेश पत्र नहीं है
तथा रोल नंबर लिस्ट में भी नाम नहीं है उन परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया
जायेगा।
परीक्षार्थियों पर वर्जित वस्तु मिलने पर होगा
प्रकरण दर्ज -
किसी
भी परीक्षार्थी के पास किसी भी प्रकार की वर्जित बस्तुएं जैसे पेन्सिल,रबर व्हाइटनर किसी प्रकार की नक़ल सामग्री,बंद चालू मोबाइल फ़ोन या किसी प्रकार की नक़ल
सामग्री पाए जाने पर प्रकरण दर्ज किया जायेगा इसके अलावा अतिरिक्त परीक्षा कक्ष
में शोर शराबा उधम या अन्य परीक्षार्थियों से बातचीत करते पाए जाने की दशा में भी
प्रकरण दर्ज कर दिया जायेगा ।
COMMENTS