शिवपुरी।खबर कोतवाली क्षेत्र जिला अस्पताल से आ रही है जहाँ आज एक 28 साल की युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जिस पर परिजनों ने जिला अस्पता...
शिवपुरी।खबर कोतवाली क्षेत्र जिला अस्पताल से आ रही है जहाँ आज एक 28 साल की युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जिस पर परिजनों ने जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में हंगामा कर दिया साथ ही डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ पर आरोप लगाते हुए कहा कि महिला कि मौत सुबह करीब 11 ही हो गयी थी।लेकिन डॉक्टरों ने सूचना 2 बजे दी ओर उक्त महिला को खून की बॉटल भी चड़ रही थी।जिसकी ड्रिप हाथ में से हट गयी थी।परिजनों ने बताया की उनके द्वारा महिला की स्थिति देखते हुए बार बार ग्वालियर रेफर करने की भी मांग की जा रही थी पर नर्सिंग स्टाफ ने उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया।जिला अस्पताल में हो रहे हंगामे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची ओर परिजनो को समझाइश दे कर हंगामे को शांत किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूनम राठौर पत्नी मोहित राठौर उम्र
28 वर्ष निवासी ललितपुर (मायका सईसपुरा शिवपुरी) की तबीयत बिगड़ने के बाद कल रविवार
को शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था ओर शाम को छुट्टी मिल गयी थी।आज सुबह
पूनम की तबीयत अचानक ज्यादा खराब होने लगी ओर सुबह 10 बजे वापस अस्पताल में भर्ती कराया
गया ओर डॉक्टरों द्वारा पूनम को ट्रामा सेंटर के आईसीयू में रखा था।लेकिन करीब 2 बजे
डॉक्टर ने पूनम को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि आईसीयू में भर्ती करने के
बाद पूनम को खून चड़ाया जा रहा था परिजन बाहर बेठे थे जब वह पूनम को देखने गए तो हाथ
में से ड्रिप निकली पड़ी थी ओर नर्सिंग स्टाफ अपनी बातों में मस्त था।किसी ने भी पूनम
की तरफ ध्यान नहीं दिया।पूनम की नब्ज चलना बंद हो गयी थी आईसीयू में बेठे डॉक्टर व
नर्सिंग स्टाफ ने कोई जांच नहीं की जिसके चलते पूनम की मौत हो गयी। सूचना मिलते ही
कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची ओर परिजनो को समझाइश दे कर मामले की जांच शुरू कर दी
है।
COMMENTS