भिण्ड I चम्बल रेंज के नवागत डीआईजी श्री राजेश हिंगण़कर भापुसे (2006) ने आज कार्यभार संभालाI इसके पूर्व श्री हिंगणकर पुलिस अकादमी...
भिण्ड I चम्बल रेंज के नवागत डीआईजी श्री राजेश हिंगण़कर भापुसे (2006) ने आज कार्यभार संभालाI इसके पूर्व श्री हिंगणकर पुलिस अकादमी सागर के पुलिस उप महानिरीक्षक के रूप में पदस्थ थेI वह कटनी, शिवपुरी, सतना के सफलतम पुलिस अधीक्षक रह चुके हैI इनके कार्यकाल में कई नामी ग्रामी डकैत गैंगों का सफाया हुआ हैI वह एडी के क्षेत्र में महारथी हासिल हैI अपराधियों को उनके अपराधों की सजा मिले यह उनकी पहली प्राथमिकता हैI उनकी जांबाजी और वीरता को लेकर भारत के महामहिम द्वारा इनको वीरता पदक से भी सम्मानित किया जा चुका हैI इनके पूर्व के कार्यकाल को देखते हुए इन्होंने अपने कर्तव्य के दौरान पुलिस विभाग को सदैव गौरान्वित किया हैI इन्होंने प्रदेश के जिलों में पुलिस अधीक्षक के पद पर और पुलिस उप महानिरीक्षक पद पर रहकर सदैव वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशों का पालन किया हैI इनके बारे में यह भी कहा जाता है कि इन्होंने पुलिस विभाग की सेवा में आने के बाद अपने कर्तव्य को ही प्रमुख माना हैI चम्बल रेंज का कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने रेंज के पुलिस महानिरीक्षक व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री डीपी गुप्ता से मुलाकात की और ऑफिसियल स्टाफ से परिचय प्राप्त कियाI कार्यभार संभालने के बाद वह मुरैना पहुंचे, मुरैना के पुलिस अधीक्षक असित यादव को प्रदेश के पुलिस मुखिया की मंशा से अवगत कराया और उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा तथा रेंज के पुलिस अधीक्षकों से उन्होंने मोबाइल पर कानून व्यवस्था व कोरोना महामारी के बारे में जानकारी हासिल की व रोकथाम के लिए विशेष उपाय व बचाव के लिए विशेष दिशा निर्देश दिएI श्री हिंगणकर डीआईजी के रूप में कार्यभार संभालने के बाद वो शीघ्र ही भिण्ड, दतिया और श्योपुर जिलों का दौरा कर कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेंगेI
Super great sir
ReplyDelete